रामदुलारो को समर्पित पंक्तिया
रामदुलारी का मायके जाना
है सुख इसमें हमने माना!!
है इसमें स्वछंदता का बोध
ले ले पुनः आजादी का भोग !!
मुश्किल से मिलता है यह सबाब
जब न देना कोई हिसाब !!
न आटे दाल से हो दो चार
न मानस उपजे बजट विचार !!
उठो , नहा लो , खा लो के बाधक नहीं प्रश्न
यार मेरे अब मना ले जश्न !!
फरमाइशे भी हुई स्थगित
अब बना ले खुद को मीत !!
काल है अल्प यह मेरे यारा
तलाशोगे मौका तुम दोबारा !!
अनिकेतन में है मौज का आलम
पर याद जरूर रखियो बालम /
याद सताती है तुम्हारी , फुनवा पर जरूर कहना !
आफ्टरआल होती है , रामदुलारी घर का गहना !!
1 टिप्पणी:
राम दुलारी का मायके जाना
और आपका ऐसे खुश होना
माशाअल्लाज क्या प्रेम करते हैं आप भाई...\ मैं तो यह मानता हूं जब कोई बन्दा ऐसे गुन गाये तब यह समझा जाये कि वो अपनी विरह वेदना को किसी तरह रीलीज करना चाह रहा है...
एक टिप्पणी भेजें